सीरिया के राष्ट्रपति ने अपने विशेष गार्डों को हलब नगर भेजने का आदेश दिया है। बश्शार असद ने आदेश दिया है कि विशेष सुरक्षा गार्डों को उत्तरी सीरिया में स्थित हलब नगर भेजा जाए ताकि सेना की स्थिति सुदृढ़ हो। इसी बीच सीरिया की सेना ने देश के दक्षिण में स्थित हुम्स नगर के अलवरशा क्षेत्र से शस्त्रों का एक भण्डार प्राप्त किया है।
इसी प्रकार से सीरिया की सेना को हमा नगर में आतंकवादी संगठन नुस्रा फ़्रंट का एक शस्त्र भण्डार मिला है साथ ही वहां पर उनके एक गुप्त स्थल का भी पता चला है जिसे ध्वस्त कर दिया गया। सीरिया की सेना की कार्यवाही में दक्षिणी नगर दरआ में कई आतंकवादी मारे गए जिनमें कई विदेशी हैं।
सेना ने इसी प्रकार अलेप्पो अर्थात हलब का घेराव कर लिया है और कुछ ही दिन में व्यापक कार्यवाहियां आरंभ हो जाएंगी।
                        7 जुलाई 2014 - 13:54
                    
                    
                            समाचार कोड: 622119
                        
                     
            बश्शार असद ने आदेश दिया है कि विशेष सुरक्षा गार्डों को उत्तरी सीरिया में स्थित हलब नगर भेजा जाए ताकि सेना की स्थिति सुदृढ़ हो।
 
             
                                         
                                         
                                        